कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के सख्त क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते जिला प्रशासन ने नोएडा स्थित मस्जिदों की ड्रोन के जरिए निगरानी की, ताकि मस्जिदों में सामूहिक नमाज न अदा की जा सके. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन के जरिए कम कर्मी कई इलाकों में निगरानी रख सकेंगे और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी, साथ ही अब मेडिकल फेसिलिटी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना पीड़ितों ने नर्स के सामने उतारे थे कपड़े, योगी बोले- तबलीगी जमात के लोगों पर लगेगा रासुका
उन्होंने कहा कि ड्रोन से हमें बड़ी मदद मिलेगी और निगरानी रखने में ज्यादा आसानी होगी, वहीं आवासीय इलाकों में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-16 में एक पिछले शुक्रवार को एक घर की छत पर कुछ लोगों द्वारा इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद नोएडा में आज जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि लोग एक जगह पर जमा होकर नमाज न अदा कर सकें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.
यह भी पढ़ेंः तबलीगी जमात के कोरोना पीड़ितों ने पार की सभी हदें, नर्स के सामने उतारे कपड़े
नोएडा के सेक्टर-16 स्थित झुग्गी बस्ती में बुधवार की शाम एक मकान की छत पर तकरीबन 10-12 व्यक्ति नमाज अदा करते दिखाई दिए. इस बात की जानकारी होते ही थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने पड़ताल शुरू की. पता चला कि नमाज सादिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर की अगुवाई में किया जा रहा था. इसमें मामले में नमाजी सालिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर, साकिब पुत्र मोहम्मद जहांगीर, गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर, नूर हसन पुत्र मोहम्मद इम्तियाज, शमशेर पुत्र मुर्तजा, अफरोज पुत्र मुर्तजा, रजि आलम पुत्र शमशाद, तबर्रुक पुत्र अज्ञात, छोटू पुत्र के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि. व महामारी अधि0 1897 की धारा 3 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(बी) मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि फिरोज पुत्र मुर्तजा और मोहम्मद जहांगीर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा फरार है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Source : IANS