UP में अब कोरोना की होगी पूल टेस्टिंग, 20 से बड़े और जरूरी निर्माण कार्य होंगे शुरू

एक covid हॉस्पिटल, दूसरा non covid हॉस्पिटल. जो नए डॉक्टर्स और नर्सिंग छात्र अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं. उनकी भी सेवा ली जाएगी. इससे जहां मानव श्रम में वृद्धि होगी, वहीं नए छात्र अनुभव भी हासिल कर सकेंगे.

एक covid हॉस्पिटल, दूसरा non covid हॉस्पिटल. जो नए डॉक्टर्स और नर्सिंग छात्र अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं. उनकी भी सेवा ली जाएगी. इससे जहां मानव श्रम में वृद्धि होगी, वहीं नए छात्र अनुभव भी हासिल कर सकेंगे.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Yogi

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19) :कोरोना (Corona) को लेकर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने बुधवार को टीम 11 के साथ अहम बैठक की. लॉकडाउन का 3 मई तक सख्ती से पालन करना है. 20 मई से कुछ सेक्टर में काम भी शुरू करना है. एहतियात के साथ Online शिक्षा के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था शुरू की जाएगी. बेसिक, मेडिकल नर्सिंग और सभी तरह की शिक्षा गतिविधि online शुरू होगी. इमरजेंसी सेवाओं के लिए हॉस्पिटल को 2 श्रेणी में बांटा गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'लॉकडाउन में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में गति दे रही योगी सरकार'

रजिस्ट्री और स्टाम्प के काम भी आज से शुरू करने के आदेश

एक covid हॉस्पिटल, दूसरा non covid हॉस्पिटल. जो नए डॉक्टर्स और नर्सिंग छात्र अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं. उनकी भी सेवा ली जाएगी. इससे जहां मानव श्रम में वृद्धि होगी, वहीं नए छात्र अनुभव भी हासिल कर सकेंगे. 20 अप्रैल से बड़े और जरूरी निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएंगे. लेकिन स्पॉट पर ही मजदूरों को ठहरने का इंतज़ाम किया जाना जरूरी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी. जो उद्योग एक चार दिवारी के अंदर स्थित है, वहां विशेष निर्देश के साथ काम शुरू करने की अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी. रजिस्ट्री और स्टाम्प के काम भी आज से शुरू करने के आदेश दिये गए हैं. 

यह भी पढ़ें- प्रेमिका से झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, पूरा मामला हैरान कर देगा

UP में 58 फीसदी कोरोना के case जमाती की देन

लेकिन न्यूनतम कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश है. पेट्रोल पंप पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश दिए गए हैं. कुछ और सरकारी कार्यालयों और पशु चिकित्सालय को भी खोलने निर्देश दिए गए हैं, लेकिन न्यूनतम कर्मचारियों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ. UP में 58 फीसदी कोरोना के case जमात के लोगों या उनके संपर्क में आए लोगों की वजह से है. UP में अब कोरोना के सैम्पल की पूल टेस्टिंग होगी. एक साथ 5 सैंपल की एक साथ पूल टेस्टिंग होगी. जिससे टेस्टिंग में तेजी आएगी.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh coronavirus corona covid19
Advertisment