Amarnath Yatra: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहला जत्था बालटाल-पहलगाम बेस कैंप से रवाना
लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट
अलकायदा ने इस देश में तीन भारतियों को बनाया बंधक, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस हुआ बेकाबू, 2529 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू हो चला है. संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं. यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है.

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू हो चला है. संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं. यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू हो चला है. संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं. यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है. प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में 2529 नए मामले सामने आए हैं. अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisment

प्रसाद ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 21 हजार से ज्यादा मरीज सक्रिय हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1298 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- Exclusive : अयोध्या आंदोलन का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है- उमा भारती

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को 54,897 सैम्पल की जांच की गई, जो अब तक सर्वाधिक है. इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 16 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16,54,651 सैम्पल की जांच की गई है.

उन्होंने बताया कि जनपदों में स्टैटिक बूथ बनाए जा रहे हैं, जिनमें एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़ें- सीएए के बाद अफगानिस्तान से भारत आना चाहते हैं तमाम हिंदू और सिख परिवार

उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अंतर्गत कुल 3001 पूल की जांच की गई, जिसमें 2760 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 241 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में 55 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क विभिन्न विभागों, निजी प्रतिष्ठानों और उद्योगों में स्थापित कर किए गए हैं.

Source : IANS

UP CM Yogi Adityanath Agra Corona Virus Uttar Pradesh Corona
      
Advertisment