गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. इन 55 लोगों में से आठ लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर पांच में रहने वाले चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इन पांच मरीजों को मिलाकर अब गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है.
यह भी पढ़ें : अमेरिका, इटली और स्पेन में लगे लाशों के ढेर, जानें किस देश में अब तक कितनों की जान गई
उन्होंने बताया कि 55 मरीजों में आठ मरीज उपचार के दौरान ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्टर पांच की जेजे कॉलोनी में चार संक्रमित मरीज मिले है तथा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में एक संक्रमित मरीज मिला है. दोनों जगह को पांच अप्रैल की रात 10 बजे तक सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है.
देश में कोविड-19 (Covid-19) से मृतकों की संख्या शनिवार को 68 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2,650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है. शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों पर मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक छह और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिनमें से तीन महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक गुजरात से है.
यह भी पढ़ें : ख़त्म हो सकता है लॉकडाउन, ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे
अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं जिनकी संख्या 19 है. इसके बाद गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामलों (2,902) में 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
देश में महाराष्ट्र में 423 के आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तमिलनाडु में 411 मामले हैं. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है. आंध्र प्रदेश में अब तक 161 और तेलंगाना में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में मामले बढ़कर 128 हो गए हैं. मध्य प्रदेश से अब तक 104, गुजरात से 95 जबकि जम्मू-कश्मीर से 75 मामले सामने आए हैं.
Source : Bhasha