लखनऊ ट्रामा सेंटर की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप

लखनऊ ट्रामा सेंटर की एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है. नर्स नक्खास की रहने वाली है. वह ट्रामा सेंटर में संविदा पर कार्यरत हैं.

लखनऊ ट्रामा सेंटर की एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है. नर्स नक्खास की रहने वाली है. वह ट्रामा सेंटर में संविदा पर कार्यरत हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
trama

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19) : लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trama Centre) की एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है. रिपोर्ट आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है. नर्स नक्खास की रहने वाली है. वह ट्रामा सेंटर में संविदा पर कार्यरत हैं. वह अस्पताल में कई जगहों पर काम करती थी. जिससे सभी जगह पर लोगों के बीच सनसनी फैल गई है. साथ ही उनके निवास स्थान पर भी लोगों के बीच डर फैल गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) पॉजिटिव पेशेंट का मिलना लगातार जारी है. वहीं इससे पहले रविवार को केजीएमयू की एक नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया था. ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में तैनात नर्स से कई में संक्रमण का खतरा मंडाराने लगा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रक में भरकर 25 श्रमिकों को ले जा रहे थे मध्य प्रदेश, चालक सहित दो गिरफ्तार

पीजीआई की भी नर्स कोरोना पॉजिटिव

वहीं दूसरी ओर, श्रावस्ती के युवक व उरई की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को 166 संदिग्धों के सैंपल भेजे. इनमें कोरोना पॉजिटिव श्रावस्ती निवासी व्यक्ति का 30 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पीजीआई में बने कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की देर रात मौत हो गई है. उनको कुछ दिन पहले चंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि केजीएमयू के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की आईसीयू में तैनात नर्स की तबीयत कई दिन से खराब थी. बावजूद उससे ड्यूटी कराई जा रही थी. शनिवार को उसका सैंपल लैब भेजा गया था. रविवार को आई रिपोर्ट में नर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद वहां, डॉक्टर, नर्स, मरीज, तीमारदारों में संक्रमण का खतरा है.

यह भी पढ़ें- ट्रक में भरकर 25 श्रमिकों को ले जा रहे थे मध्य प्रदेश, चालक सहित दो गिरफ्तार

अब तक 30 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को इस संक्रमण से 58 जिले प्रभावित हो गए हैं. सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 1873 हो गई है. रविवार को 80 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 327 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 372, लखनऊ में 194, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 117, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 170, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 25, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3 और रायबरेली में 43 लोग संक्रमित हैं.

Lucknow corona-virus corona Trama Centre
      
Advertisment