Coronavirus (Covid-19) : गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कोरोना को लेकर आज की ताजा स्थिति मीडिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना के 52 एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है. टोटल केस की संख्या 64 है. जिसमें से बाकी लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कल से ही गौतम बुध नगर के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी नोएडा में जाना शुरू हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव के संक्रमित लोगों की संख्या की रिपोर्ट जल्द से जल्द जिला प्रशासन को मिलनी शुरू हो जाएगी. जिला अधिकारी के मुताबिक जो 52 केस एक्टिव हैं, जल्दी उनमें से 25 से ज्यादा की दूसरी रिपोर्ट आने वाली है. अगर वह रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो कहीं ना कहीं जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) पीड़ितों की संख्या काफी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- नहाने के पानी में चुपचाप ये चीज डालने से धन-समृद्धि की नहीं रह जाती कोई कमी, बस विधि का रखें ध्यान
ऐसी हरकतों करने वालों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अभी तक जिला प्रशासन को सबसे बड़ी सफलता यह मिली है कि जो लोग भी करोना संक्रमित है, उनके मिलने वालों में जो लोग भी शामिल हैं, उनको हमने क्वारंटाइन कर रखा है. उनकी रिपोर्ट भी जिला प्रशासन तैयार कर चुका है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि स्कूल फीस, सोसाइटी में हो रही मारपीट और इस तरीके के जो भी मामले आ रहे हैं. उसके के लिए लेबर डिपार्टमेंट, एंडस्ट्रीयल डिपार्टमेंट, बेसिक शिक्षा अधिकारी इन सभी लोगों से बातचीत कर ऐसे मामलों को रोकने की कोशिश की जा रही है. जो लोग इस तरीके की हरकत करते हैं. पुलिस द्वारा उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- एक ही थाने में मिली बाप-बेटी को नौकरी, पिता करता है अपनी DSP बेटी को सैल्यूट
निगेटिव आने के बाद तीसरी बार में रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया
जिलाधिकारी ने कल हुए सुसाइड मामले में यह भी बताया कि अभी उस युवक की रिपोर्ट एएमयू से आना बाकी है. एएमयू से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा उस मामले में कार्यवाही की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 2 ऐसे मामले आए हैं. जिनके रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी बार में रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया था. ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सिर्फ ऐसे लोगों को ही आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर से छोड़ा जाता है. जिनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है. उन्होंने बताया कि अब कम से कम एक व्यक्ति की चार बार रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें आइसोलेशन सेंटर से छोड़ा जाएगा.