logo-image

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1337 हुई, आगरा में 306 बीमार

मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 तक पहुंच गई. अब तक 53 जिले वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

Updated on: 22 Apr 2020, 11:05 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 तक पहुंच गई. अब तक 53 जिले वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 306 मरीज आगरा जिले में हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 21 मौतें हो चुकी हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 306, लखनऊ में 169, गाजियाबाद में 46, नोएडा में 102, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 75, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 73, वाराणसी में 16, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 81, बरेली में 6, बुलंदशहर में 21 लोग संक्रमित हैं. 

यह भी पढ़ें- चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में एएसआइ को किया सस्पेंड

अब तक इतने जिला प्रभावित 

इसी तरह बस्ती में 20, हापुड़ में 17, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 59, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली में 35, औरैया में 9, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2 और बिजनौर में 28 लोग संक्रमित हैं. सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 6, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 18, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 1, अलीगढ़ में 2 लोग कोरोना पजिटिव मिले हैं.

यह भी पढ़ें- UP में जमातियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, क्वारंटाइन के बाद 97 विदेशी नागरिकों को भेजा जेल

21 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को 153 नए मरीज मिले. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में उपचार के बाद 162 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है. प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1478 टीमों द्वारा कोरोना सर्विलांस और सर्वे का कार्य किया गया. इस कार्य में 23 हजार टीमों ने भागीदारी की है. आइसोलेशन में 1242 और मेडिकल क्वारंटाइन में 10,800 लोगों को रखा गया है. सोमवार को 3039 सैंपल भेज गए, जिनमें से 2800 सैंपलों की जांच की गई है.