लॉकडाउन 2.0: उत्तर प्रदेश की सभी अदालतों के अंतरिम आदेश अब 10 मई तक बढ़े

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन-2.0 को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश जारी किया है.

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन-2.0 को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश जारी किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Allahabah High Court

लॉकडाउन: उत्तर प्रदेश की सभी अदालतों के अंतरिम आदेश अब 10 मई तक बढ़े( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन-2.0 को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब पूर्व में पारित अंतरिम आदेश 10 मई तक रहेंगे प्रभावी. इसके अलावा जमानत के आदेश भी 15 मई तक प्रभावी रहेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बेदखली कब्जा हटाने या ध्वस्तीकरण के आदेशों पर भी 15 मई तक रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की डिवीजन बेंच ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: National Panchayat Day 2020 LIVE: ‘दो गज दूरी', कोरोना से लड़ने का सबसे सरल मंत्र- पीएम मोदी

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की डिवीजन बेंच ने प्रदेश की सभी अदालतों, कामर्शियल कोर्ट, दुर्घटना दावा अधिकरण, भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास अधिकरण, पारिवारिक अदालतों, श्रम अदालतों, औद्योगिक अधिकरणों व अन्य अधिकरणों के जारी अंतरिम आदेशों को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले 26 अप्रैल तक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश बढ़ाया था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. प्रदेश में गुरुवार की सुबह तक 61 पॉजिटिव मामले बढ़ गए. अब सूबे में पॉजिटिव की संख्या 1510 हो गई है. इस संक्रमण से 56 जिले प्रभावित हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 336, लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, नोएडा में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 96, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 97, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 85, बरेली में 6, बुलंदशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 66, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 98 लोग संक्रमित हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: चीन में पहले ही भेज दिए थे इस देश ने जासूस, 20 दिन में कंट्रोल किया कोरोना वायरस

इसी तरह शाहजहांपुर में 1, बांदा मं 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संत कबीर नगर में 2, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 2, अलीगढ़ में 8, श्रवास्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 व्यक्ति पॉजिटिव है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक 206 लोग स्वास्थ्य होकर जा चुके हैं.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh Prayagraj allahabad high court Corona Lockdown
      
Advertisment