सिर्फ एक ट्वीट पर शख्स की मदद करने नोएडा से कन्नोज जा पहुंची डायल 112, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित मरीज की दवा खत्म हो गई थी और इस बात की जानकारी उन्हें ट्वीट के जरिए मिली. सूचना मिलते ही डायल 112 ने 400 किलोमीटर जूर जाकर पीड़ित तक दवा पहुंचाई.

बताया जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित मरीज की दवा खत्म हो गई थी और इस बात की जानकारी उन्हें ट्वीट के जरिए मिली. सूचना मिलते ही डायल 112 ने 400 किलोमीटर जूर जाकर पीड़ित तक दवा पहुंचाई.

author-image
Aditi Sharma
New Update
dial

सिर्फ एक ट्वीट पर शख्स की मदद करने नोएडा से कन्नोज जा पहुंची डायल 112( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)

कोरोना संकट के चलते देशभर में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कई लोगों कई तरह की परेशानी हो रही है. हालांकि पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के साथ लोगों की परेशानियों को समझते हुए उनका समस्याओं का समाधान करती हुई भी नजर आ रही है. इस दौरान डायल 112 का भी अलग रवैया देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक मजह एक ट्वीट से सूचना मिलते ही डायल 112 ने कन्नौज में कैंसर मरीज को दवा पहुंचाई. बताया जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित मरीज की दवा खत्म हो गई थी और इस बात की जानकारी उन्हें ट्वीट के जरिए मिली. सूचना मिलते ही डायल 112 ने 400 किलोमीटर जूर जाकर पीड़ित तक दवा पहुंचाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 16 हजार के करीब

जानकारी के मुताबिक नोएडा में एक शख्स ने ट्वीट किया कि उनके पिता कन्नोज में रहते हैं और उनकी कैंसर की दवा खत्म हो गई है. इसके बाद पीआरवी 4667 ने कॉलर से संपर्क साधा और लखनऊ 112 मुख्यालय में बात की. वहां से पता चला कि 112 मुख्यालय की एक गाड़ी नोएडा आई हुई है. इसके बाद पीआरवी ने दवा खरीदकर उस गाड़ी के ड्राइवर को दे दी.

यह भी पढ़ें: सुबह घरों से बाहर निकले लोग तो फटी की फटी रह गई आंखें, हुआ यह खौफनाक वाकया

इसके बाद ड्राइवरप सीधे कन्नोज गया और पीआरवी से संपर्क साधआ. पीआरवी 1642 ने डाइवर से दवा ली और पालमपुर गांव में पीड़ित के पास पहुंचा दी. इससे पहले भी डायल 112 लोगों की काफी मदद कर चुकी है.

covid-19 corona-virus corona corona news
Advertisment