उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण Coronavirus (Covid 19) की संख्या 305 पहुंची, 50 फीसदी से अधिक जमातियों की देन

भारतीय सेना ने कैंट इलाके में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका. इंडियन आर्मी के मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस को जमातियों की सूचना दी

भारतीय सेना ने कैंट इलाके में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका. इंडियन आर्मी के मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस को जमातियों की सूचना दी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona virus

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid 19), Corona Virus Covid19: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या पहुंच गई है. जिसमें 50 फीसदी से अधिक जमातियों की देन है. संक्रमित जमातियों की कुल संख्या 159 पहुंच गई है. वहीं भारतीय सेना ने कैंट इलाके में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका. इंडियन आर्मी के मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस को जमातियों की सूचना दी. कैंट इलाके के सदर बाजार के एक मस्जिद में 12 जमाती छुपे थे. मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने 12 जमातियों को क्वारंटीन किया. मेडिकल जांच में सदर की एक मस्जिद से 12 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जमातियों के कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus (Covid 19), Corona Virus Covid19) मिलने के बाद इलाके को सील किया गया था. सदर बाजार लखनऊ के कैंट इलाके में आता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मां की हुई मौत, अंतिम संस्कार में शामिल न होकर दूसरों की मदद करता रहा यह शख्स

पहली कोरोना संक्रमित मरीज के ढाई साल के बेटे पॉजिटिव

वहीं लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उसके ढाई साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है. सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में परिवार के साथ लोग रखे गए थे. उधर कोरोना के कहर का असर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ है. कोरोना ने नोएडा में जमकर कहर बरपाया है. जिसके चलते प्रदेश के कुल मरीजों के करीब एक चौथाई मरीज केवल नोएडा में संक्रमित है. यूपी में अबतक कुल 278 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अकेले नोएडा में 58 मरीजों के संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि रविवार का दिन नोएडावासियों के लिए शुभ रहा. लिए गए 200 से ज्यादा सैंपल्स में एक भी पॉजिटिव नहीं निकला. इसी तरह कुल मरीजों की संख्या शनिवार को जितनी थी, रविवार को भी उतनी ही थी. गुड न्यूज ये है कि इनमें से 8 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- चीन में कोविड-19 के 39 नये मामले, बीजिंग पर लंबे समय तक हावी रहेगी महामारी

आगरा में अब तक 47 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

नोएडा के बाद दूसरे नंबर पर आगरा है. आगरा में अबतक 47 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 47 लोग के कोरोना संक्रमण होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं तीसरे नंबर पर मेरठ है. मेरठ में अबतक 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. गाजियाबाद में 23 और लखनऊ में 17 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 9 मामले गाजियाबाद से सामने आए हैं.

Lucknow Uttar Pradesh corona Corona case tabligi jamaat
      
Advertisment