उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 49, नोएडा में सर्वाधिक

पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona Virus

UP में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 49, नोएडा में सर्वाधिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 और नए मामले सामने आने के साथ इसके बाद संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. नोएडा (Noida) में सर्वाधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ ने तैयार की टीम 11

उन्होंने बताया कि इनमें नोएडा में 18, आगरा में 9, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, पीलीभीत में 2, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली का एक-एक मरीज शामिल है. प्रमुख सचिव ने बताया कि इनमें से 14 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है.

यह भी पढ़ें: किरायरेदारों को परेशान करने वाले मकानमालिकों, महंगा सामान बेचने वाले दुकानदारों पर सख्ती के निर्देश

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 35 संक्रमितों की हालत स्थिर है. आठ परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जबकि झांसी में एक नई प्रयोगशाला जल्द ही काम करना शुरू कर देगी. उन्होंने बताया कि 4,235 बेड आइसोलेशन वार्ड में तैयार हैं. एकांतवास के लिए 6000 से अधिक बेड उपलब्ध हैं.

यह वीडियो देखें: 

Yogi Adityanath Uttar Pradesh covid-19 corona-virus Noida
      
Advertisment