उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का असर दिखने लगा है. अब इसका असर सरकारी विभागों पर भी दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश आवास विकास विभाग ने सरकारी खर्चों में 50 फीसदी कटौती का आदेश जारी किया है. अब एक से दूसरे शहर आने जाने के लिए अधिकारी सरकारी गाड़ी और हवाई जहाज़ का उपयोग नहीं कर सकेंगे. ट्रेन या बस का उपयोग करना होगा.
यह भी पढ़ें- गाड़ियों की संख्या सीमित करने के लिए गुवाहाटी में ऑड-ईवन योजना लागू
रिटायरमेंट पर विदाई समारोह का आयोजन नहीं होगा
ऑफिस खर्च में 50 फीसदी की कटौती की गई है. विद्युत खर्च में 20 फीसदी, पेट्रोल-डीजल खर्च में 25 फीसदी कमी करनी होगी. नए वाहनों की खरीद पर प्रतिबंध, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर, AC और नए इक्युपमेंट नहीं खरीदे जाएंगे. AC 25 डिग्री से नीचे नहीं चलेगा. रिटायरमेंट पर विदाई समारोह का आयोजन नहीं होगा. कोरोना की वजह से आवास विकास विभाग की भी हालत पतली है.