कोरोना: तैयारी का जायजा लेने CM योगी आज आएंगे नोएडा, एक्सप्रेस-वे के फ्लैट होंगे अधिग्रहित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम करने गए उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसके साथ ही अन्य मुख्यमंत्रियों को भी यूपीवासियों का ध्यान रखने के लिए पत्र लिखकर अनुरोद किया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस की तैयारी के लिए आज नोएडा पहुंचेंगे. वह यहां कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लेंगे. जानकारी के मुताबिक लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे बने फ्लैट को अधिग्रहित किया जा सकता है. इसमें ऐसे लोगों को रोका जाएगा जिन्हें आइसोलेशन में रखने की जरूरत है या ऐसे बेघर लोग जो किसी कारणवश अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'मन की बात' में शख्स ने मांगी थी फिट रहने की Tips, पीएम मोदी ने शेयर की ये वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम करने गए उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसके साथ ही अन्य मुख्यमंत्रियों को भी यूपीवासियों का ध्यान रखने के लिए पत्र लिखकर अनुरोद किया गया है. योगी खुद कोरोना से जंग में खुद फील्ड में उतर कर परेशान लोगों की समस्याएं निपटा रहे हैं. योगी ने लिखा कि मैं आश्वस्त करता हॅू कि इस संकट काल में उत्तर प्रदेश की भूमि पर निवासित प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद की जाएगी एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करते हुए उनके स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 27.5 लाख श्रमिकों को मिली राहत, CM योगी आदित्यनाथ ने खातों में भेजे 611 करोड़ रुपये

पत्र में उस राज्य के नोडल अधिकारियों के नाम और नंबर का उल्लेख पत्र में योगी ने बताया है कि प्रदेश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति को रोजमर्रा की वस्तुओं की प्रशासन के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश मूल के व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्यवार वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. यही अधिकारी सम्‍बन्धित राज्य के ऐसे निवासी, जो उत्तर प्रदेश में रहते हैं या लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं, की भी सहायता करेंगे. इन अधिकारियों से आपकी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के समन्वय हेतु सम्पर्क किया जा सकता है.

Source : News State

lockdown corona-virus Yogi Adityanath Government
      
Advertisment