Corona Cases In India: नोएडा में कोरोना से बच्ची की मौत, आखिर बढ़ते कोविड के मामलों के मायने क्या हैं?

Corona Cases in Noida: कोरोना की इस नई लहर में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा में एक 3 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Corona Cases in Noida: कोरोना की इस नई लहर में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा में एक 3 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Corona Cases in NCR: देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. बीते 15 दिनों में कोविड-19 के मामलों में 20 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है. 22 मई को जहां देश में सक्रिय मामलों की संख्या महज 275 थी, वहीं अब यह आंकड़ा 5000 के पार पहुंच गया है.

Advertisment

सबसे ज्यादा केरल में दिखी वृद्धि

कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि केरल में देखी गई है, जिसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्य प्रभावित हुए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 600 के करीब पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बढ़ती लहर के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

नोएडा में 3 माह की बच्ची की मौत

कोरोना की इस नई लहर में मौत के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है. नोएडा में एक 3 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बताया गया कि बच्ची को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हुई और बाद में रिपोर्ट में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची को गंभीर गैस्ट्रोएंटेराइटिस, डिहाइड्रेशन और मेनिंजाइटिस की भी शिकायत थी.

अब तक 190 से अधिक मामले

नोएडा में अब तक कोरोना के 190 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है. जिला अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है और लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का पालन करने की अपील की जा रही है.

बीते 24 घंटे में 4 की मौत

जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से देश में 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. बीते 24 घंटे में भी चार लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि लोगों को लक्षण नजर आते ही तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना चाहिए.

UP News Uttar Pradesh corona-cases UP Corona Cases Noida Corona Cases state News in Hindi
      
Advertisment