logo-image

आगरा में फिर फटा 'कोरोना बम', बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा

आगरा में अब तक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ 56 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Updated on: 29 Apr 2020, 02:14 PM

आगरा:

Coronavirus (Covid-19) : उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट आगरा में फिर कोरोना बम (Corona Bomb) फटा. 18 नए मामले सामने आने के बाद आगरा में हड़कंप मच गया है. आंकड़ा अब 422 पहुंच गया है. आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़े बढ़ने से आगरा की जनता भयभीत हो रही है. बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है. आगरा में अब तक 11 कोरोना संक्रमितों (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ 56 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. आगरा (Agara) प्रशासन 40 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है. नोडल अधिकारी आलोक कुमार को आंकड़ों में कमी लाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. लापरवाह अधिकारियों पर कार्ऱवाई करनी होगी.

यह भी पढ़ें- हॉटस्पॉट इलाकों में कल से OPD शुरू, टेंट लगाकर देखें जाएंगे मरीज 

हॉटस्पॉट इलाकों में कल से चलेंगी ओपीडी 

लखनऊ में गुरुवार से हॉटस्पॉट इलाकों में ओपीडी चलेंगी. हॉटस्पॉट इलाकों में टेंट लगाकर ओपीडी चलाई जाएगी. लोगों को घरों में रोकने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सुबह 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. हॉटस्पॉट इलाकों में बुजुर्गों की सुविधा और मामूली बीमारियों को देखते हुए ओपीडी शुरू होगी. ओपीडी में मरीज को देखने के बाद मरीज गंभीर स्थिति में अगर हो तो उसे हॉस्पिटल भेजने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 

यह भी पढ़ें- मस्जिदों में अजान पर रोक लगाने के DM के आदेश के खिलाफ याचिका दायर, कहा- मौलिक अधिकारों का हनन

मस्जिदों में अजान पर रोक लगाने के डीएम के आदेश के खिलाफ याचिका दायर

मस्जिदों में अजान पर रोक लगाने के डीएम के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई है. गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है. डीएम गाजीपुर ने लाउडस्पीकर से अजान पर रोक लगाई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि डीएम का आदेश मौलिक अधिकारों का हनन है. सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से देश की जनता परेशान है. गाजीपुर जिले का प्रत्येक नागरिक लॉकडाउन का पालन कर रहा है.