Corona: यूपी में 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थल बंद, तहसील दिवस भी बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में 31 मार्च तक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल बंद करने का फैसला लिया गया.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में 31 मार्च तक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल बंद करने का फैसला लिया गया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में 31 मार्च तक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल बंद करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही प्रदेश से सभी स्कूल और कॉलेज अब 2 अप्रैल को खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अप्रैल तक तहसील दिवस और जनता दरबार पर भी रोक लगा दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार को एक दिन का और जीवनदान, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर कल तक टाली सुनवाई

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल पांच फैसले लिए गए. इसमें प्रदेश से सभी पर्यटन स्थलों को बंद करने का आदेश दिया गया. इन पर्यटन स्थलों को सिर्फ साफ सफाई के लिए ही खोला जाएगा. सभी स्कूल, कॉलेज और मॉल 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्म गुरुओं से अपील की है कि वह मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में ज्यादा लोगों को जमा न होने दें.

यह भी पढ़ेंः Corona: मोदी के मंत्री ने खुद को किया होम क्वारंटाइन, संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में थे

बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर पाबंदी
यूपी में अब लोगों के बड़ी संख्या में जुटने पर पाबंदी लगा दी गई है. किसी भी स्थान पर अब ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे. सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. लोगों को हिदायत दी गई है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक वह घर से बाहर न निकलें. इससे पहले प्रदेश में 23 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां की गई थी लेकिन अब नए मामले सामने आने के बाद इन्हें बढ़ाकर 2 अप्रैल तक कर दिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Corona India
      
Advertisment