Masaan Holi: देश भर में पुष्कर होली के साथ काशी की होली भी बहुत फेमस है जहां मसान की होली की परंपरा काफी पुरानी है. काशी में पिछले कुछ सालों में मसान की होली की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि युवा वर्ग होली खेलने के बहाने अश्लील हरकत करने लगा जिससे साधु-संन्यासी परेशान हो गए हैं. अब इस होली में लड़कियों के आने और नशे पर बैन लगाने की बात हो रही है.
दरअसल, काशी में पिछले कुछ सालों में मसान की होली का प्रचार प्रसार तेजी से हुआ और धीरे - धीरे परम्परा के नाम पर मसान में युवा वर्ग होली खेलने के बहाने नशा करना अश्लील हरकत करने जैसी चीजें करने लगी. भारी संख्या में लड़के और लड़कियां नशा करके लोगों परेशान करते हुए नजर आते थे. इसलिए इस बार काशी के धर्म शास्त्र के विद्वान और प्रशासन ने कमर कस ली है. अब नियम पारित किया गया है कि सिर्फ साधु-संन्यासी होली खेलेंगे, लड़कियों का आना वर्जित रहेगा.
गृहस्थ लोग नहीं ले सकते मसान होली में हिस्सा
काशी में मसान की होली की परंपरा पुरानी कही जाती है लेकिन यह होली मुख्य रूप से साधु ,संन्यासी और किन्नर के लिए होती है.इसमें गृहस्थ लोग हिस्सा नहीं ले सकते, ऐसा धर्म शास्त्र के विद्वान बताते हैं. उनका कहना है कि मसान की होली के नाम पर जिस तरह से युवक- युवतियां नशा करके हुड़दंग करते हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
मसान की होली को किया जाता है बदनाम
इस बात को देखते हुए काशी में धार्मिक संगठनों ने वाराणसी प्रशासन को इसे रोकने के लिए लिखित रूप से अपील की है. उनका कहना है इससे न सिर्फ हुड़दंग और नशेबाजी होती है बल्कि गलत परंपरा का हवाला देते हुए मसान की होली को बदनाम किया जाता है जो बहुत गलत है. इसलिए हम इसे प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरह नागा साधु-संन्यासी होली की तैयारी गंगा घाट पर करने में लगे हैं.
मसान होली को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त
इन सबके बीच पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का कहना है कि मसान की होली के नाम पर जो भी हुड़दंग करेगा, नशा करेगा, लोगों को परेशान करेगा...उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और आयोजकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:Holi Fashion: होली पर स्टाइलिश और हैंडसम दिखने के लिए इन फैशन ट्रेंड्स को करें फॉलो