बाइक टच होने पर छिड़ा विवाद, छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

controversy broke out over bike touching case registered against six people: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. फायरिंग में करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

controversy broke out over bike touching case registered against six people: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. फायरिंग में करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime report agra

crime (social media)

नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. बीते सोमवार की सुबह बाइक टच होने को लेकर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर देसी बम चलाए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं. फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी सिटी ने कहा हैं कि फायरिंग की घटना की जानकारी मिली हैं बम चलाये जाने की जांच की जा रही हैं.

Advertisment

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग के रहने वाले सलीम एक पीतल फर्म में काम करता है. बीते सोमवार की सुबह 9 बजे सलीम फर्म   जा रहा था उसी दौरान बाइक टच होने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई. बीते 2 माह पहले सलीम और उसका भाई शाहरुख का फारुख और शाहनवाज़ से नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया था.

शाहनवाज सलीम के परिवार से खफा थे

फैसला न होने को लेकर दबंग फारुख,आरिफ, शाहनवाज सलीम के परिवार से खफा थे. विवाद होने के बाद गांव में बैठी पंचायत ने समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया. इसी को लेकर फारुख और शाहनवाज़ ने सलीम के घर पर जाकर फायरिंग व बम से हमला कर दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. सलीम की तहरीर पर पुलिस ने फारुख और शाहनवाज़ सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं. 

नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ

एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में समझौते कराने के लिए गांव में पंचायत भी हुई थी. लेकिन पंचायत में कोई समाधान नहीं निकल सका. इसी बात को लेकर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. देसी बम चलाये जाने सूचना मिल रही हैं. उस पर भी जांच की जा रही हैं. जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. साथ ही पुलिस घटना में प्रयुक्त अवैध असलहों  लो भी बरामद करेगी.

newsnation controversy Newsnationlatestnews Namaz NewsNation Conclave
      
Advertisment