अयोध्या: इस दिन शुरू होगा धन्नीपुर मस्जिद का निर्माण, जानें क्या होगी खासियत

अयोध्या (Ayodhya) के धन्नीपुर (Dhannipur) में बनने वाली मस्जिद (Mosque) का निर्माण 26 जनवरी से शुरू होगा.

अयोध्या (Ayodhya) के धन्नीपुर (Dhannipur) में बनने वाली मस्जिद (Mosque) का निर्माण 26 जनवरी से शुरू होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
अयोध्या: इस दिन शुरू होगा धन्नीपुर मस्जिद का निर्माण

अयोध्या: इस दिन शुरू होगा धन्नीपुर मस्जिद का निर्माण( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अयोध्या (Ayodhya) के धन्नीपुर (Dhannipur) में बनने वाली मस्जिद (Mosque) का निर्माण 26 जनवरी से शुरू होगा. इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) ने फैसला किया है कि 26 जनवरी को मस्जिद के लिए आवंटित जमीन पर झंडारोहण करके औपचारिक रूप से निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी. इस परिसर में मस्जिद और शोध संस्थान के अलावा मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, सार्वजनिक भोजनालय और कुतुबखाना यानी आधुनिक पुस्तकालय भी बनाने की योजना है.

Advertisment

आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल था कि धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण कब से शुरू होगा? इस सवाल का जवाब रविवार को हुई इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की बैठक में मिल गया.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: कोरोना वैक्सीन से नहीं, हार्ट अटैक से हुई थी वार्ड बॉय की मौत

इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की बैठक में फैसला लिया गया कि गणतंत्र दिवस को धन्नीपुर मस्जिद परियोजना की शुरुआत होगी, जिसमें एक मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, एक संग्रहालय, एक पुस्तकालय, एक सामुदायिक रसोईघर शामिल होगा. आईआईसीएफ के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा कि 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे परियोजना के पांच एकड़ के भूखंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद मुख्य ट्रस्टी और आईआईसीएफ के सदस्य ट्रस्टियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा.

इस बैठक में बताया गया कि अयोध्या जिला बोर्ड से योजना मंजूरी के लिए आवेदन करके परियोजना की औपचारिक शुरुआत करने का फैसला लिया गया और पांच एकड़ के भूखंड पर मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है. बैठक के दौरान अतहर हुसैन ने प्रस्ताव दिया कि परियोजना की औपचारिक शुरुआत पांच एकड़ भूमि पर पौधे लगाकर की जानी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ayodhya News Dhannipur Masjid Dhannipur Mosque Dhannipur
      
Advertisment