देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र और आजादी सब खतरे में है : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र और आजादी सब खतरे में है. अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी का महाघोषणा पत्र जारी किया है.

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र और आजादी सब खतरे में है. अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी का महाघोषणा पत्र जारी किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
akhilesh yadav

अखिलेश यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र और आजादी सब खतरे में है. अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी का महाघोषणा पत्र जारी किया है. ट्विटर पर जारी किए गए इस महाघोषणा में 'नयी हवा है, नयी सपा है, बड़ों का हाथ, युवा का साथ' का नारा दिया गया है और कहा गया है कि आइए घृणा और अविश्वास के स्थान पर मिल-जुलकर परस्पर प्रेम और आपसी विश्वास से समाज, प्रदेश और देश को मजबूत करें.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि विकास सच्चा और काम अच्छा हमारा प्रेरणा वाक्य है. शांति और सौहार्द हमारा मूलमंत्र. हम सब जानते हैं. एकता के बिना शान्ति नहीं होती और शांति के बिना विकास नहीं होता है. इसीलिए आईये हम सब हर बहकावे भटकावों से बचकर एकजुट होकर आगे बढ़ें अमन चैन के लिए हर सम्भव कोशिश करें.

उन्होंने आगे कहा कि जन जन से मेरी अपील है. आईये सपा का काम जनता के नाम की जनहितकारी नीतियों से जुड़िये और एक नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए नया संकल्प धारण कीजिए. 

Source : IANS

UP CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Uttar Pradesh up latest news sp leader Republic Day 2021
      
Advertisment