कांग्रेस कार्यकर्ता ने अमित शाह और नकवी के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि बीजेपी की ओर से वक्तव्य दिया गया है कि 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ।'

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि बीजेपी की ओर से वक्तव्य दिया गया है कि 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस कार्यकर्ता ने अमित शाह और नकवी के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ राजधानी लखनऊ में मानहानि का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 4 नवबंर की तारीख तय की है।

Advertisment

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ' का नारा देने के लिए भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता गंगा सिंह ने अदालत में अर्जी देकर बताया कि उन्हें समाचार पत्रों से पता चला कि भाजपा की ओर से वक्तव्य दिया गया है कि 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ।'

याचिका में कहा गया है कि किसी के लिए व्यक्तिगत बयान देना तो ठीक है, लेकिन कांग्रेस प्रतिष्ठित कार्यकर्ताओं का समूह है। समूची कांग्रेस को आतंकवाद समर्थक बताने पर कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Lucknow Mukhtar Abbas Naqvi Himachal Pradesh Uttar Pradesh amit shah
Advertisment