नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर अभियोग का सामना कर रहे लोगों को कांग्रेस कानूनी मदद मुहैया कराएगी. यह जानकारी पार्टी के एक सूत्र ने सोमवार को दी. सूत्र के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर पार्टी के सदस्यों और वकीलों के साथ बैठक की.
बैठक में प्रियंका गांधी ने वकीलों से कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को कांग्रेस कानूनी मदद उपलब्ध कराएगी और पार्टी पीड़ितों के साथ है. सीएए विरोधी प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश की राजधानी में सक्रिय हैं, और इसी के मद्देनजर वह विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात भी कर रही हैं.
एक परिवार से मिलने के लिए प्रियंका स्कूटी चलाकर उनके गांव पहुंचीं और फिर पैदल चलकर उनके घर गईं.
Source : News Nation Bureau