IND vs ENG: Joe Root ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, बने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : मंत्री राकेश सचान
'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा मालदीव, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर युद्ध जैसे हालात, लागू हुआ मॉर्शल लॉ, जानें क्या है पूरा मामला?
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बहुत आगे : मनोज तिवारी
IND vs ENG: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, जो रूट पहुंच गए हैं बहुत नजदीक
Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
बिहार चुनाव में तेजस्वी की हार तय, स्थिर और मजबूत नेतृत्व को चुनना चाहती है जनता : कृष्णा हेगड़े
अमृतसर में चिह्न पूर्णिमा मेले की शुरुआत, तरुण चुघ ने दी बधाई, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

यूपी चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी

कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए 40% टिकट आरक्षित करने की घोषणा की है. पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लखनऊ में इस बात की घोषणा की.

कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए 40% टिकट आरक्षित करने की घोषणा की है. पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लखनऊ में इस बात की घोषणा की.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
priyanka gandhi

priyanka gandhi ( Photo Credit : Twitter)

कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए 40% टिकट आरक्षित करने की घोषणा की है. पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लखनऊ में इस बात की घोषणा की. हालांकि प्रियंका ने खुद को चुनाव में उतरने को लेकर पूछे गए सवाल को टाल दिया. उन्होंने राजनीति में अधिक महिलाओं की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा कि यूपी में आपकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है. केवल वे जो आपकी रक्षा करने की बात करते हैं, वे सुरक्षित हैं, लेकिन आप नहीं. 
प्रियंका ने यह भी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों से 15 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. प्रियंका ने कहा,  मैं महिलाओं से राजनीति में आने और मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का आग्रह करता हूं. हम सब मिलकर इस देश और इस राज्य की राजनीति को बदलेंगे. प्रियंका ने इस दौरान लखीमपुरी खीरी हिंसा को लेकर भी जिक्र किया.  

Advertisment

Source : News Nation Bureau

congress women up-election priyanka-gandhi कांग्रेस प्रियंका गांधी यूपी चुनाव टिकट महिलाएं 40 percent
      
Advertisment