उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से रोक के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के नेता राजबब्बर और ग़ुलाम नबी आजाद भी मौजूद हैं। इस मौके पर यूपी के आला अधिकारी और भारी सुरक्षा बल मौजूद है।
इससे पहले गुरुवार को उन्हें उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सहारनपुर दौरे की इजाजत नहीं दी थी इसके बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष तनावग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के लिए निकल गए।
इन घटनाक्रमों के बीच गुरुवार सुबह 9 बजे कांग्रेस नेता राजबब्बर और ग़ुलाम नबी आजाद राहुल गांधी के आवास पहुंचे थे।
इसके बाद राहुल गांधी सहारनपुर दौरे के लिए निकल गए। सूत्रों के मुताबकि उनके साथ यूपी के प्रभारी महासचिव ग़ुलाम नबी आजाद और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर भी साथ हैं।
बता दें कि इससे पहले यूपी प्रशासन ने उन्हें सहारनपुर दौरे की इजाजत नहीं दी थी। यूपी प्रशासन ने हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सहारनपुर के लिए रवाना हुए थे।
वहीं, इससे पहले सहारनपुर जातिय तनाव मामले में शुक्रवार को हुए घटनाक्रमों में सुप्रीम कोर्ट ने सहारनपुर हिंसा जांच के लिए SIT बनाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट छुट्टियों के बाद जुलाई में जब केस सामान्य प्रक्रिया में लिस्ट होगा तभी इस पर सुनवाई करेगा। साथ ही राहुल गांधी को भी उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा सहारनपुर दौरे की इजाज़त नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें: कमल हासन बोले- आमिर खान से ज्यादा सामाजिक काम मैंने किए
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी सहारनपुर दौरे के लिए सड़क मार्ग से निकल गए हैं
- इससे पहले यूपी प्रशासन ने उन्हें दौरे के लिए नहीं दी थी इजाज़त
- SC ने भी इस मामले में SIT गठित करने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया था
Source : News Nation Bureau