कांग्रेस ने कहा, समाजवादी पार्टी के साथ यूपी में गठबंधन की बात काल्पनिक

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने तस्वीर साफ किया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन की बातें काल्पनिक हैं।

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने तस्वीर साफ किया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन की बातें काल्पनिक हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कांग्रेस ने कहा, समाजवादी पार्टी के साथ यूपी में गठबंधन की बात काल्पनिक

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने तस्वीर साफ किया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन की बातें काल्पनिक हैं।

Advertisment

राज बब्बर ने कहा कि पार्टी राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, 'गठबंधन की बात से कार्यकर्ताओं में निराशा आती है। मेरे पास गठबंधन की ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पार्टी आलाकमान ने मुझे गठबंधन को लेकर संभावनाएं तलाशने के भी कोई निर्देश नहीं दिये हैं। ये काल्पनिक बात है।'

हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी अकेले सत्ता में वापसी कर सकती है लेकिन राज्य में अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाए तो दोनों मिलकर 300 से अधिक सीटें जीत सकते हैं। अखिलेश इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं।

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी राज्य में किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि अगर राजनीतिक दल विलय करते हैं तो इसी संभावना है लेकिन गठबंधन नहीं होगा।

Source : News Nation Bureau

congress Samajwadi Party UP Polls
      
Advertisment