logo-image

प्रियंका गांधी के सब्र का इम्तिहान ना ले योगी सरकार, सब्र टूटा तो सैलाब आएगा- राशिद अल्वी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र नरसंहार को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है.

Updated on: 20 Jul 2019, 12:40 PM

नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र नरसंहार को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. वहां पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को रास्ते में रोके जाने के बाद सियासत और गरमाती जा रही है. प्रियंका गांधी सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के बाद वहां धारा 144 लागू होने के बाद भी पीड़ितों से मिलने की जिद पर अड़ी हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने धमकी भरे अंजाम में कहा है कि कांग्रेस के सब्र का बांध टूटा तो इंकलाब आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पीछे नहीं हटेंगी और पूरी कांग्रेस उनके साथ है.

यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी ने 'बेलछी कांड' के बाद की थी शानदार वापसी, सोनभद्र के बाद वैसा कमाल दिखा पाएंगी प्रियंका?

बांध टूटा तो आएगा इंकलाब

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने News State से खास बातचीत में कहा, 'मैं प्रदेश की योगी सरकार से अपील करना चाहता हूं कि कांग्रेस के सब्र का इम्तिहान ना ले, प्रियंका गांधी के सब्र का इम्तिहान ना लें, क्योंकि अगर कांग्रेस का सब्र टूटा तो, बांध भी टूट जाएगा और फिर इंकलाब जैसा सैलाब आएगा.' उन्होंने इशारों में योगी सरकार को कानून व्यवस्था की बिगड़ने वाली हालात से आगाह किया.

पीछे नहीं हटेगी प्रियंका, पूरी कांग्रेस का साथ

राशिद अल्वी ने आगे कहा, 'प्रियंका गांधी ने साफ कर दिया है कि वह जरा भी पीछे नहीं हटेंगी, जब तक सोनभद्र पीड़ितों से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती. वह नहीं जाएंगी, उनके साथ पूरी कांग्रेस है और हमारा प्रदर्शन पूरे देश में जारी है.'

यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Live Updates : जब सुरक्षा करनी थी तब नहीं किया, अब पीड़ितों को मुझसे नहीं मिलने दे रहे: प्रियंका

अभी भी है मौका करा दो प्रियंका की मुलाकात

राशिद अल्वी ने कहा, 'कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री लगातार पहुंच रहे हैं, प्रियंका गांधी ने कहा है कि धारा 144 के तहत वह सिर्फ अपने तीन साथियों के साथ पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं, अगर मुलाकात नहीं हुई तो स्थिति गंभीर भी हो सकती है. मुलाकात के बिना पीछे नहीं हटेगी प्रियंका, पूरी पार्टी है प्रियंका गांधी के साथ.'

यह वीडियो देखें-