कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने स्पेशल कोर्ट में लिया सरेंडर, मधुसूदन मिस्त्री समेत 18 थे नामजद

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को एक मामले में स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को एक मामले में स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने स्पेशल कोर्ट में लिया सरेंडर, मधुसूदन मिस्त्री समेत 18 थे नामजद

राज बब्बर (फाइल फोटो)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को एक मामले में स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया. सन् 2015 में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. इस प्रदर्शन में करीब 12 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे थे. इसके बाद पुलिस ने हजरतगंज थाने में राज बब्बर समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश चुनाव: राज बब्बर के विवादित बयान पर विजय रुपानी का पलटवार, कहा- राजनीति की गरिमा भूली कांग्रेस

स्पेशल कोर्ट ने पेश न होने पर राज बब्बर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था. इस केस में मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री, प्रदीप जैन, रीता जोशी सहित 18 कार्यकर्ता नामदज हैं. कोर्ट में एडवोकेट शीतला प्रसाद मिश्र व पवन तिवारी ने बहस की. इसी मामले में कांग्रेसी नेता राज बब्बर कोर्ट में पेश हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election congress Prayagraj Lok Sabha seats lok sabha election 2019 raj babbar congress leader Raj babbar
      
Advertisment