/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/03/rahul-gandhi-49.jpg)
Rahul Gandhi( Photo Credit : ANI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi ) ने आज यानी गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जब ये सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ. तब ये हमारे किसान, उनके माता-पिता, मज़दूरों, कारीगरों, हमारे छोटे व्यवसायियों का अपमान करते हैं. कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं. भारत की गरीब जनता ने 'खून-पसीना' देकर बदलाव किया है. राहुल गांधी ने कहा कि आज ये चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए. भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40% आबादी से ज़्यादा धन है.
BJP dividing our country into 2 new nations- One with select billionaires, 100-500 people & 2nd with crores of poor. They think India's poor are scared, but they aren't scared of anyone. Development is not any party's gift but efforts of poor, farmers:Cong' Rahul Gandhi in Raipur pic.twitter.com/oEm8A2ztRX
— ANI (@ANI) February 3, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है। चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us