कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, जो भी इसमें बैठेगा डूब जाएगा: श्रीकांत शर्मा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ‘‘कांग्रेस एक डूबता जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा, वह डूब जाएगा.’’ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने एक डिजिटल सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर द

author-image
Sushil Kumar
New Update
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का राजनीतिक सफर

Shrikant Sharma( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ‘‘कांग्रेस एक डूबता जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा, वह डूब जाएगा.’’ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने एक डिजिटल सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. उन्होंने उसकी स्थिति का एहसास कराया है.’’ शर्मा ने यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल पर कही. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक अंग्रेजी दैनिक के साथ साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा है कि ऐसा लगता है कि पार्टी नेतृत्व ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियति मान लिया है.

Advertisment

इस पर टिप्पणी करते हुए, उत्तर प्रदेश के मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का मामला है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘‘हालांकि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा, वह डूब जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ा था और उसे हार का सामना करना पड़ा था, ऐसा ही हश्र राजद का बिहार में हुआ. कांग्रेस ने राजद के साथ गठबंधन में बिहार में हालिया विधानसभा चुनाव लड़ा था. 

Source : Agency

congress sinking ship Shrikant Sharma
      
Advertisment