मानवाधिकार आयोग में यूपी पुलिस की शिकायत कर सकती है कांग्रेस

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi vadra) सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में उत्तर प्रदेश पुलिस की शिकायत कर सकती है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी वाड्रा।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi vadra) सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में उत्तर प्रदेश पुलिस की शिकायत कर सकती है. प्रियंका गांधी यूपी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान की गई पुलिस की कार्रवाई को लेकर शिकायत कर सकती हैं. प्रियंका गांधी के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता प्रतिपक्ष आराधना मिश्रा, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद होंगे.

Advertisment

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने सरकार के इशारे पर प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किया. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. जिसमें 18 से ज्यादा लोगों की जान चली गी थी. प्रियंका गांधी ने इसके बाद बिजनौर, मेरठ और वाराणसी में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी.

कानूनी मदद का ऐलान

कांग्रेस में हिंसा के दौरान मारे गए और गिरफ्तार लोगों को कानूनी मदद देने का भी ऐलान किया है. कांग्रेस ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की भी मांग की थी. पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रियंका वाड्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस के जरिए प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किया है.

Source : News Nation Bureau

Citizenship Amendment Act-2019 up-police Human Right Comission
      
Advertisment