कांग्रेस ने योगी सरकार पर ब्राह्मणों के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार पर ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों की हत्या के जिम्मेदार लोगों को बचाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार पर ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों की हत्या के जिम्मेदार लोगों को बचाने का आरोप लगाया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Congress

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार पर ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों की हत्या के जिम्मेदार लोगों को बचाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रसाद भी ब्राह्मण हैं. प्रसाद ने कहा, "यह एक संयोग है कि ज्यादातर पीड़ित ब्राह्मण हैं. मैं हर उस व्यक्ति के लिए लड़ रहा हूं, जिसे न्याय से वंचित किया गया है. राज्य में कानून व व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है."

Advertisment

यह भी पढ़ें- BHU को आईना दिखा बेल्लूर मठ में संस्कृत पढ़ाने के लिए रमजान अली को जिम्मा

ब्राह्मण चेतना परिषद के बैनर के तहत कांग्रेस नेता राज्य में मारे गए ब्राह्मण समुदाय के पीड़ितों से मिलने के लिए यात्रा कर रहे हैं. जितिन प्रसाद ने सुभाष पांडेय के परिवार से मुलाकात की, जिनकी बेटी की कथित तौर पर हत्या की गई, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताती है.

उन्होंने सत्य नारायण शुक्ला के परिवार से मुलाकात की, जिनकी अमेठी में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- हम कई बाबाओं से मिलते-जुलते रहते हैं, नित्यानंद संग फोटो पर शिवकुमार की सफाई

प्रसाद ने बस्ती में छात्र नेता आदित्य शरण तिवारी के परिवार से भी मुलाकात की, जिसकी कथित तौर पर हत्या की गई थी. जितिन प्रसाद के मार्गदर्शन में ब्राह्मण चेतना परिषद ने जहां भी ब्राह्मण समुदाय के लोग मारे गए है, उसे लेकर एक नक्शा जारी किया है. नक्शे में मेरठ, मैनपुरी, कन्नौज, झांसी और लखनऊ को दिखाया गया है. लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी.

Source : आईएएनएस

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment