अखंड सुहाग और मनचाहे वर की कामना से किया जाता है गौरी व्रत, जानें आषाढ़ मास में है कब
Uttarakhand CM : उत्तराखंड के सीएम धामी का खटीमा में दिखा अलग अंदाज, धान रोपाई कर किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई भी बॉलर नहीं तोड़ना चाहेगा
Bank Holiday: 19 जुलाई तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत में हर घंटे 60 अतिरिक्त उड़ानें जुड़ी और हर 40 दिन में एक नया हवाई अड्डा बना : नागरिक उड्डयन मंत्री
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने खास अंदाज में मनाया अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस, दिखाई झलक
एमएलसी 2025 : सिर्फ एक खिलाड़ी ने छुआ दहाई का आंकड़ा, सिएटल ओकार्स की शर्मनाक हार
Breaking News: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
'सांस्कृतिक संबंधों के लिए दूरी कोई बाधा नहीं,' अर्जेंटीना में भव्य स्वागत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे बेहतर

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के इलाज के लिए सुविधाओं को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) को एल-वन प्लस में तब्दील करने का निर्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के इलाज के लिए सुविधाओं को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) को एल-वन प्लस में तब्दील करने का निर्देश दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
community hall

community hall ( Photo Credit : (फोटो-Ians))

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के इलाज के लिए सुविधाओं को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) को एल-वन प्लस में तब्दील करने का निर्देश दिया है. ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर से लैस इन अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार से लोगों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद प्रदेश के प्रत्येक जनपदों के चार सीएचसी अस्पतालों को एल वन प्लस में तब्दील किया जा रहा है. जिसमें 50-50 बेड की सुविधा, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और डॉक्टरों की विशेष टीम मरीजों की 24 घंटे निगरानी करेगी. गांवों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. कोरोना संकट को देखते हुए गांवों में ऑक्सीजन और बेड की किल्लत से लोगों को जूझना न पड़े इसलिए मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के प्रत्येक जनपदों के सीएचसी अस्पतालों में चार-चार एल वन प्लस सुविधाओं से लैस करने का आदेश दिया है. जहां आधुनिक ऑक्सीजन मशीनें होंगी.

Advertisment

ग्रामीण क्षेत्रों में एल वन प्लस अस्पतालों में बेड के साथ मरीज को ऑक्सीजन की सुविधा भी दी जाएगी. बता दें कि शहरी क्षेत्रों में जहां आइसोलेशन वार्ड को एल वन अस्पताल कहा जाता है जिसमें हल्के लक्षण वाले मरीजों को केवल बेड, उपचार और डॉ की निगरानी में उसकी देख रेख की जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस सुविधा को बढ़ाते हुए बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी दी जाएगी.

महानिदेशक डीएस नेगी ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन के लिए सीएम योगी के निर्देशानुसार 17000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर दिए गए हैं जो जल्द से जल्द मिल जाएंगे.

और पढ़ें: बिहार के शव का UP में दाह संस्कार करने पर योगी सरकार ने लगाई रोक, जानें वजह

बता दें कि भारत में शुक्रवार को कोरोना के 3,43,144 नए मामले सामने आए. इस दौरान 4,000 लोगों की मौत हुई. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. पिछले 22 दिनों में भारत में तीन-लाख से ज्यादा कोरोना मामले और 3,000 से अधिक हताहतों की संख्या दर्ज की गई है. बुधवार को, भारत में कोरोना संक्रमण से 4,205 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 मई को देश ने अपने अब तक के कोरोना के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे.

भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,40,46,809 है, जिसमें 37,04,893 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,62,317 लोगों की मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,44,776 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ कोरोना से 2,00,79,599 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

Uttar Pradesh coronavirus कोरोनावायरस उत्तर प्रदेश community health centers सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Rural Areas ग्रामीण क्षेत्र
      
Advertisment