आगरा के ढाबे में एक शख्स की खाना खाते समय मौत हो गई. इसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना खाते समय आढ़ती की मौत हो गई. आधी रोटी खाते ही आढ़ती संजय की कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत हो गई. जब होटल का कर्मचारी उससे रोटी पूछने गया तो वह बेसुध पड़ा हुआ था. इसके बाद ढाबा संचालक फोन करके पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. पुलिस ने तुरंत आढ़ती को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: AAP Candidates List 2025: आप ने अंतिम लिस्ट को किया जारी, 38 उम्मीदवारों के नाम सामने आए
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी रिपोर्ट का इंतजार है. कैलाश विहार निवसी 50 वर्षीय आढ़ती का नाम संजय शर्मा है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि दिल का दौरा पड़ने से आढ़ती की मौत होने की आशंका है. यह मामला थाना सिकंदरा भगवती ढाबे का है.
आढ़ती ने आधी रोटी ही खाई थी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आढ़ती ने आधी रोटी ही खाई थी, तभी उनका सिर कुर्सी से लुढ़क गया. उसके पास जब वेटर गया तो कर्मचारी बेसुध मिला. उसे लगा थकवट की वजह से ग्राहक सो गया होगा. उसने ये बात ढाबा मालिक प्रदीप कुमार को बताई. तब वह आए और उसे जगाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान संजय वर्मा के शरीर में कोई हरकत नहीं देखने को मिली.