राम मंदिर भूमि पूजन अब तीन दिन दूर है. बेसब्री से इंतजार कर रहे राम भक्तों के लिए शुभ घड़ी आने वाली है. कार्यक्रम से पहले रामनगरी को सजाने का काम किया जा रहा है. इस भव्य कार्यक्रम में करीब 200 लोग शामिल होंगे. मेहमानों की लिस्ट के बाद अब कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सामने आया है. निमंत्रण पत्र पीले रंग का है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इस पत्र को एंट्री पास के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जब साधु-संत अयोध्या पहुंच जाएंगे, तब उन सभी लोगों को निमंत्रण पत्र वहीं दिया जाएगा. ट्रस्ट ने हर संत और गणमान्य व्यक्ति को रिसीव करने के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगाई है. ज्यादातर लोगों को फोन करके बताया जा रहा है कि आप आमंत्रित हैं. आप अयोध्या आईए... जो भी गणमान्य लोग आएंगे निमंत्रण पत्र यहीं दिया जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/c18a18898b32823624bda2edd82218f92d9756103c4e4ea8388e6b443377aa7a.jpg)
Source : News Nation Bureau