उत्तर भारत में ठंड का कहर, इंसानों के साथ जानवर भी परेशान

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है. लगातार जमा देने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग ने 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है.

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है. लगातार जमा देने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग ने 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उत्तर भारत में ठंड का कहर, इंसानों के साथ जानवर भी परेशान

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है. लगातार जमा देने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग ने 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही कोहरा की वजह से सूर्य भगवान के भी दर्शन नहीं होंगे.

Advertisment

राजधानी दिल्ली में ठंड और शीतलहर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में बुधवार की सुबह तापमान 5.4 डिग्री तक पहुंच गया. जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं.

सर्दी से जानवर भी परेशान

भीषण सर्दी में इंसान तो क्या जानवर भी हलकान हैं. ऐसे में सड़क किनारे भीषण सर्द हवाओं में रात गुजारने वाले स्ट्रीट डॉग के लिए सहारनपुर में गंतव्य चेरिटेबल नामक ट्रस्ट सामने आया है. ट्रस्ट के लोगो ने सहारनपुर के कई ऐसे इलाको में स्ट्रीट डॉग बॉक्स लगाए है. जहां आवारा व बेसहारा डॉग्स जो भीषण सर्दी में सड़क किनारे रात गुजारते हैं उनको पनाह मिलती है.

एक तरह से कहा जाए तो इस संस्था के लोगों ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की है. ट्रस्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि हर साल सर्दी के कारण स्ट्रीट डॉग्स यू हीं सड़कों पर दम तोड़ देते है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. यहां पर स्ट्रीट डॉग्स को खाने के साथ-साथ रात गुजारने की भी व्यवस्था की गई है.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment