CNG News: अगर आप घर में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) का इस्तेमाल करते हैं या आपके वाहन कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे के लिए गैस आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान न तो सीएनजी स्टेशन पर गैस मिलेगी और न ही घरों में पीएनजी की आपूर्ति हो पाएगी। ऐसा उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में होगा.
शहर की बड़ी आबादी होगी प्रभावित
ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से शहर के लगभग 80,000 घरों में पीएनजी की आपूर्ति की जाती है, वहीं 30 से अधिक सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से एक लाख से ज्यादा वाहनों को सीएनजी मिलती है। आपूर्ति बंद होने से आम नागरिकों के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी प्रभावित होंगी।
मरम्मत कार्य के चलते रोकी जाएगी आपूर्ति
गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा मुख्य पाइपलाइन में जरूरी मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके कारण ग्रीन गैस लिमिटेड को निर्धारित समय के दौरान गैस की आपूर्ति नहीं मिल पाएगी। मरम्मत कार्य मंगलवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा, जिससे गैस की सप्लाई पूर्ण रूप से ठप रहेगी।
मदर स्टेशन पर कार्य सुबह से ही बाधित हो जाएगा। कुछ स्मॉल या सैटेलाइट स्टेशन, जो सिलेंडर के माध्यम से सप्लाई करते हैं, वहां थोड़ी देर तक सीमित आपूर्ति संभव हो सकती है। हालांकि, उपभोक्ताओं को गैस की उपलब्धता को लेकर अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
करें वैकल्पिक इंतजाम
ग्रीन गैस लिमिटेड ने आम जनता को मैसेज और अन्य माध्यमों से सूचित करते हुए आग्रह किया है कि वे सुबह के नाश्ते और चाय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें। इसके अलावा वाहन चालकों से भी आग्रह किया गया है कि वे एक दिन पहले ही अपने वाहनों में गैस भरवा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
शहर में बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा चालक सीएनजी पर निर्भर हैं, जो आमतौर पर सुबह के समय गैस भरवाने के बाद सवारी शुरू करते हैं। ऐसे में मंगलवार की सुबह उनका कार्य भी बाधित हो सकता है।
परेशानी से बचाएगी थोड़ी सी तैयारी
यह अस्थायी असुविधा एक आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते की जा रही है। हालांकि, थोड़ी सी सावधानी और पूर्व तैयारी से उपभोक्ता अपनी दिनचर्या पर पड़ने वाले प्रभाव को कम कर सकते हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य के बाद आपूर्ति सुचारू रूप से फिर से शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - Coronavirus: तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, अचानक मामलों में आई इतने फीसदी की बढ़ोतरी, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?