CNG-PNG Price Hike: लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी, नई कीमतें लागू

CNG-PNG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. ये बढ़ोतरी यूपी के कई शहरों में हुई है. नई कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं.

CNG-PNG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. ये बढ़ोतरी यूपी के कई शहरों में हुई है. नई कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
CNG PNG Price Rise

यूपी में बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम

CNG PNG New Price: उत्तर प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. इसी के साथ नई कीमतें बुधवार (16 अप्रैल) से लागू हो गई हैं. इसी के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिकतर शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा किया था. तब एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए थे. 

Advertisment

बुधवार से लागू हुई नई कीमतें

सीएनजी और पीएनजी की नई कीमतें बुधवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं. इसी के साथ लखनऊ, आगरा, अयोध्या,  उन्नाव और सुल्तानपुर समेत कई शहरों में कीमतें बढ़ गई हैं. बढ़ोतरी के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ और आगरा में सीएनजी के दाम 97.75 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. इससे पहले इन दोनों शहरों में सीएनजी के दाम 96.75 रुपये प्रति किलो थे. यानी यहां सीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है.

जबकि सुल्तानपुर, उन्नाव और अयोध्या में सीएनजी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 95.00 रुपये प्रति किलो हो गई है. जो पहले 94.00 रुपये प्रति किलो था. यानी इन सभी शहरों में भी सीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है.

अब क्या है PNG के नए दाम

बता दें कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में मंगलवार को बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. जबकि नई कीमतें बुधवार यानी 16 अप्रैल से लागू हुई हैं. पीएनजी की नई कीमतें भी बुधवार सुबह से लागू हो गईं. इसके बाद PNG की नई कीमत 58.50 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा कम होने और कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते घरेलू PNG और CNG की कीमतों में बदलाव किया गया है.

लखनऊ के 60 हजार वाहन चालकों पर पड़ेगा असर

सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतों का असर लखनऊ के 60 हजार वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा. क्योंकि राजधानी लखनऊ में ही 60 हजार से ज्यादा सीएनजी वाहन हैं. इनमें निजी कारें, स्कूल बसों के अलावा कमर्शियल व्हीकल्स भी शामिल हैं. इनके अलावा आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर जैसे शहरों में भी लाखों लोग सीएनजी वाले वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतों का असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा.

up news in hindi CNG-PNG price cng price hike PNG Price Hike CNG PNG Price Today CNG PNG Price Hike
      
Advertisment