उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर पहुंचे. यहां पह नन्हे-मुन्ने बाल गोपालों के साथ जन्माष्टमी मनाई.
यह नजारा इतना मनमोहक था कि इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. यूं तो पूरे देश में जन्माष्टमी को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन गोरखपुर में सीएम योगी का बच्चों के साथ एक अलग ही माहौल देखने को मिला.
मुख्यमंत्री से मिलने और उनसे सेल्फी लेने के लिए कृष्ण बने बच्चे एक-एक करके आते रहे. सीएम योगी ने भी जन्माष्टमी पर किसी बच्चे को नहीं मना किया.
जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण बने बच्चे पहुत ही प्यारे थे. बच्चों को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे बाल स्वरूप में कृष्ण स्वयं ही वहां मौजूद हैं.
सीएम योगी ने जन्माष्टमी पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया. सीएम योगी ने बच्चों को गुड़िया दिया.
इनमें से कई बच्चे कृष्ण बनकर आए थे तो वहीं कई बच्चियां राधा के रूप में आई थीं.
वहीं बहुत छोटे बच्चों के साथ सीएम योगी खेलते हुए नजर आए. कार्यक्रम गोरक्षपीठ के दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में हुआ.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो