UP Govt: लखनऊ में सीएम योगी ने राष्ट्रपति मुर्मू का किया स्वागत, इस कार्यक्रम में हुए शामिल

UP Govt: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू लखनऊ में गुलजार उपवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.

UP Govt: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू लखनऊ में गुलजार उपवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM yogi welcomes President Droupadi murmu in Lucknow

UP Govt

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं. सीएम योगी राष्ट्रपति मुर्मू के साथ लखनऊ में सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन में शुक्रवार को ब्रह्मकुमारीज संस्थान पहुंचे. यहां राज्यस्तरीय ध्यान योग कार्यक्रम हो रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू का सीएम योगी और राज्यपाल पटेल ने स्वागत किया. वीवीआईपी मूवमेंट के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. 

Advertisment

बच्चों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया

कार्यक्रम में मयूर नृत्य के साथ बच्चों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. दीदियों को कलश तो भाईयों को ध्वजा देकर राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ के रंगोली कलाकार हितेश ने गुलजार दादी और राष्ट्रपति की खूबसूरत सी रंगोली बनाई. 

समाज को जोड़ने में ये केंद्र बहुत अहम- सीएम

कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये गौरव का पल है कि ध्यान योग को लेकर हम इतना बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति की हमारी मौजूदगी है. ये हमारी गौरव की बात है. उनकी भूमिका शिक्षक के रूप में बहुत अहम रही है. सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस अभियान के लिए बहुत बहुत बधाई. समाज को जोड़ने में ये केंद्र बहुत अहम है. 

मृत्यु का डर भी आध्यात्मिक अनुभव से पीछे छूट जाता- राज्यपाल 

राज्यपाल पटेल ने कहा कि 1937 में जब समाज व्याधियों से परेशान था, ऐसे वक्त में संस्थान की नींव रखी गई है. ये संस्था नारी शक्ति द्वारा संचालित है. राजयोग मेडिटेशन ऐसा साधन है, जो व्यक्ति को सद्गुण की ओर अग्रसर है.  मृत्यु का डर भी आध्यात्मिक अनुभव से पीछे छूट जाता है.

CM Yogi UP Govt
Advertisment