सीएम योगी ने गोरखपुर में रैन बसेरा का दौरा किया. इसके साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इस दौरान ठंड से बचने को अलाव और दूसरे संसाधन मुहैया कराने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश.
सीएम योगी ने गोरखपुर में रैन बसेरा का दौरा किया है. जरूरतमंदों को कंबल वितरित भी किए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव और दूसरे संसाधन मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर में रैन बसेरा का दौरा किया. वहीं उन्होंने रैन बसेरा में शरण लिए लोगों से मुलाकात भी की.
वितरण कार्यक्रम पर जोर देने के निर्देश दिए
इस दौरान 200 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को अपने हाथों कंबल और भोजन उपहार स्वरूप उपलब्ध कराया. सीएम योगी आदित्यनाथ, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों को कड़ाके की ठंड में अलाव और कंबल वितरण कार्यक्रम पर जोर देने के निर्देश दिए.
हर जनपद में रेन बसारा बस बनाने का आदेश
भीषण शीत लहरी को देखते हुए सरकार ने सभी जिला प्रशासन को हर जनपद में रेन बसारा बस बनाने के लिए जरूरतमंदों के लिए कंबल आदि वितरण करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है. गोरखपुर में सीएम योगी ने निर्माणाधीन हेरिटेज कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया. इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस मंथन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन 2025 के दूसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर पहले की तरह उत्तर प्रदेश में दंगे होते, गुंडागर्दी होती, अराजकता होती और महीनों तक कर्फ्यू लगता तो क्या पुलिस के प्रति धारणा बदल पाती? हमने उस सोच को बदलने के लिए आउट ऑफ बॉक्स जाकर काम किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us