/newsnation/media/media_files/2025/04/01/bozLneOe4W0TaNqo1vOW.jpg)
सीएम योगी ने बरेली को दिया तोहफा Photograph: (X@myogiadityanath)
CM Yogi in Bareilly: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम एक कार्यक्रम के दौरान 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इनमें 507.44 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं सिर्फ बरेली जनपद में शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत की. बता दें कि बरेली कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को किताबें और किट का भी वितरण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक भी बांटे.
मंगलवार को बरेली दौरे पर रहे सीएम योगी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली के दौरे पर रहे. जहां कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने दरोगा, सिपाहियों को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए टैबलेट का भी वितरण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने अच्छा काम करने वाले उप निरीक्षक बदायूं को भी सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नई एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया. बरेली पहुंचने पर पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सीएम योगी का जोरदार स्वागत किया.
जनपद बरेली में ₹933 करोड़ की 132 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नई एम्बुलेंस के फ्लैग ऑफ हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/8Nc5vsytIm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 1, 2025
सीएम ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
सीएम योगी ने बरेली में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकारी की योजनाओं की उपलब्धियों का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि, 2017 में जब हमने बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति को देखा तो उस समय उसकी स्थित बहुत खराब थी. सीएम योगी ने कहा कि कई स्कूल बंद होने के कगार पर थे.
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 2017 में 1.34 करोड़ बच्चों ने नामांकन कराया. उन्होंने कहा कि इनमें 60 फीसदी ऐसे बच्चे भी शामिल थे जो कभी स्कूल नहीं जाते थे. सीएम योगी ने कहा कि, स्कूलों का कायाकल्प होने के बाद राज्य में पिछले साल आज ही दिन हमने 1.91 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये भेजे. सीएम योगी ने कहा कि, आज स्कूलों में बैग, बुक, ड्रेस, आदि अनिवार्य रूप से सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने लगी है. सीएम योगी ने कहा कि, 'आज बच्चों के मन में आता है कि हां मैं भी इस समाज का नागरिक हूं.'