UP Govt: चार लाख विद्यार्थियो को योगी ने दी 89 करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप, छात्रों से कही ये बातें

UP Govt: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लाख विद्यार्थियों को 89 करोड़ रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी है. सीएम ने इस दौरान, छात्रों को संबोधित भी किया.

UP Govt: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लाख विद्यार्थियों को 89 करोड़ रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी है. सीएम ने इस दौरान, छात्रों को संबोधित भी किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM Yogi transfers Rs 89.96 Crore to 3.96 Lakh students

CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति दी है. छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कुल 89.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. सीएम योगी ने इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज चार लाख से अधिक छात्र, छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं. ये कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया, जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि छात्रों को समय पर स्कॉलरशिप मिले. 

Advertisment

पहले छात्रों को स्कॉलरशिप ही नहीं मिलती थी

सीएम ने कहा कि 2017 से पहले छात्रों के साथ अक्सर भेदभाव होता था. 2016-17 में अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी गई थी. हमने ये स्कॉलरशिप अपनी सरकार में दिया. मुझे शिकायत मिली की कुछ क्षेत्रों एसटी छात्रों का डेटा ही अपलोड नहीं हुआ था, जिस वजह से उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है. हालांकि, दिवाली से पहले हम इन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे. स्कॉलरशिप में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका निर्धारित की जा चुकी है. जल्द ही उन पर कार्रवाई होगी. 

एक राष्ट्र-एक स्कॉलरशिप सिस्टम की होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा हमारे देश में मौलिक अधिकार है. नई शिक्षा नीति की मदद से शिक्षा को समावेशी बनाया गया है. आने वाले वक्त में एक राष्ट्र-एक स्कॉलरशिप सिस्टम की शुरुआत की जाएगी.  

UP Govt CM Yogi
Advertisment