/newsnation/media/media_files/2025/09/26/cm-yogi-transfers-rs-8996-crore-to-396-lakh-students-2025-09-26-13-43-31.jpg)
CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति दी है. छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कुल 89.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. सीएम योगी ने इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज चार लाख से अधिक छात्र, छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं. ये कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया, जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि छात्रों को समय पर स्कॉलरशिप मिले.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath transfers Rs 89.96 Crore to 3.96 Lakh students at scholarship distribution program pic.twitter.com/MBjV9ikx7O
— ANI (@ANI) September 26, 2025
पहले छात्रों को स्कॉलरशिप ही नहीं मिलती थी
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले छात्रों के साथ अक्सर भेदभाव होता था. 2016-17 में अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी गई थी. हमने ये स्कॉलरशिप अपनी सरकार में दिया. मुझे शिकायत मिली की कुछ क्षेत्रों एसटी छात्रों का डेटा ही अपलोड नहीं हुआ था, जिस वजह से उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है. हालांकि, दिवाली से पहले हम इन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे. स्कॉलरशिप में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका निर्धारित की जा चुकी है. जल्द ही उन पर कार्रवाई होगी.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "More than 400,000 students are receiving scholarships today, and this program is organised to ensure they receive scholarship on time...Before 2017, students were often discriminated against, and Scheduled Tribes were not… pic.twitter.com/zTeXuBIFTA
— ANI (@ANI) September 26, 2025
एक राष्ट्र-एक स्कॉलरशिप सिस्टम की होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा हमारे देश में मौलिक अधिकार है. नई शिक्षा नीति की मदद से शिक्षा को समावेशी बनाया गया है. आने वाले वक्त में एक राष्ट्र-एक स्कॉलरशिप सिस्टम की शुरुआत की जाएगी.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Education is a fundamental right in our country, and education has been made inclusive through the New Education Policy...In the coming times, the 'One Nation, One Scholarship' system will also be introduced." pic.twitter.com/jWHgwYJvxM
— ANI (@ANI) September 26, 2025
UP CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) posts, "ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण ही 'विकसित उत्तर प्रदेश' की आधारशिला है। विकसित उत्तर प्रदेश ही विकसित भारत-2047 के संकल्प की सिद्धि का पथ प्रशस्त करता है। इसी भावना के अंतर्गत आज अपराह्न 3:00 बजे ग्राम प्रधान गणों के साथ 'विकसित… pic.twitter.com/SMwpF4u38m
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2025