UP: उपचुनाव में BJP को मिली हार के बाद गोरखपुर DM समेत 37 IAS का तबादला

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की आधी रात को 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, जिसमें गोरखपुर के डीएम भी शामिल है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
UP: उपचुनाव में BJP को मिली हार के बाद गोरखपुर DM समेत 37 IAS का तबादला

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की आधी रात को 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, जिसमें गोरखपुर के डीएम भी शामिल है।

Advertisment

यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पार्टी के गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव में मिली करारी हार के बाद उठाया गया। बता दें कि गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गृहनगर है।

राजीव रौतेला अब देवीपाटन कमिश्नर का पद संभालेंगे जबकि विजेंद्र पंडियान गोरखपुर के नए डीएम होंगे।

गौरतलब है कि गोरखपुर उप चुनाव के नतीजों के दौरान तत्कालीन डीएम रौतेला के काउंटिंग सेंटर से पत्रकारों को बाहर कर देने के कारण विवाद हो गया था।

दरअसल गोरखपुर चुनाव अधिकारियों के 8 राउंड की गिनती होने के बावजूद मीडिया को केवल पहले राउंड के आंकड़े ही बताये गए थे। जिसके बाद रौतेला ने सफाई देते हुए कहा कि नतीजो पर चुनाव अधिकारियों ने हस्ताक्षर नहीं हुए थे इसलिए आंकड़े नहीं बताए। 

चुनाव नतीजों की घोषणा में देरी पर चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश कोर्ट ने कहा, बैंक ने नियम तोड़कर दिया माल्या को कर्ज़

बरेली डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह का भी तबादला 

कासगंज हिंसा को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखने वाली डीएम कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह का भी तबादला कर दिया गया। बता दें कि सिंह अगले डेढ़ महीने में रिटायर होने वाले हैं।

सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन बनाया गया है। महाराजगंज के डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह को बरेली का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। 

गोरखपुर और बरेली सहित 15 जिलों के डीएम और वाराणसी सहित चार मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, हाथरस, सोनभद्र, चंदौली, अमरोहा, हापुड़, बलरामपुर, भदोही, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ के मौजूदा डीएम को हटाकर नए अफसरों को तैनाती दी है।

इसे भी पढ़ें: राहुल-सोनिया के भाषण से आज शुरू होगा कांग्रेस महाधिवेशन

Source : News Nation Bureau

gorakhpur DM UP By Polls Result
      
Advertisment