logo-image

यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने नोएडा आएंगे CM योगी, देंगे 9 बड़ी योजनाओं की सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नोएडा आ रहे हैं. सीएम योगी 25 जनवरी को यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान नोएडा को 415 करोड़ रुपये की 9 बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. 

Updated on: 24 Jan 2021, 03:48 PM

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नोएडा आ रहे हैं. सीएम योगी 25 जनवरी को यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान नोएडा को 415 करोड़ रुपये की 9 बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. 

बता दें कि 24 से 26 जनवरी नोएडा और लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रम भी होने हैं. नोएडा के सेक्टर 33 में शिल्प हाट आयोजित किया जाएगा. इस हाट में प्रदेश के 75 जिलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री द्वारा नोएडा को दी जाने वाली सौगात में शहर के फिल्म सिटी में पार्किंग, सेक्टर 3 की भूमिगत पार्किंग और सेक्टर 150 में शहीद भगत सिंह पार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है.

शिल्प हाट में कई तरह की तैयारियां की गई है. गौतम बुध नगर की नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी ने अपना अलग-अलग सेक्शन बनाया है जिसमें यह बताया जाएगा कि शहर में विकास के कौन-कौन से काम होने हैं. इनमें जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इन सिटी अपैरल पार्क अट टॉय सिटी जैसी तमाम परियोजनाओं के बारे में बताया गया है.

बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले यूपी दिवस समारोह के कार्यक्रमों के तहत जिलों में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उत्तर प्रदेश के गौरवपूर्ण इतिहास के साथ ही विकास गाथा को भी प्रस्तुत किया जाएगा. योगी सरकार ने यूपी दिवस के कार्यक्रमों के लिए सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.