CAA के भ्रम को दूर करने के लिए CM योगी ने शुरु किया अभियान, मुस्लिम परिवार को बताया क्या है CAA

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए जनता के बीच जाकर बीजेपी लोगों का विश्वास जीतने में लगी है. रविवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान का शुभारंभ किया.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए जनता के बीच जाकर बीजेपी लोगों का विश्वास जीतने में लगी है. रविवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान का शुभारंभ किया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
CAA के भ्रम को दूर करने के लिए CM योगी ने शुरु किया अभियान, मुस्लिम परिवार को बताया क्या है CAA

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : ANI)

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए जनता के बीच जाकर बीजेपी लोगों का विश्वास जीतने में लगी है. रविवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान का शुभारंभ किया. गोरखपुर विवि में इसके लिए एक कार्यक्रम में भी आयोजित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को ही गोरखपुर पहुंच गए थे.

Advertisment

गोरखनाथ मंदिर में उन्होंने रात्रि प्रवास किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गोरखपुर में रविवार की सुबह एक मुस्लिम परिवार से मिले. यहीं से उन्होंने जागरुकता अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी ने उनसे मिलकर कहा कि सीएए से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छिनेगी नहीं. बल्कि इससे नागरकिता दी जाएगी.

सीएम योगी साढ़े दस बजे मंदिर परिसर से निकलकर हनुमान मंदिर पहुंचे. बाद मे वहीं बगल में स्थित चौधरी कैफुल वरा की दुकान पर वह मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिले. दुकान पर कैफुल वरा व उनके परिवार के लोगों ने योगी पर गुलाब के फूल बरसाए. सीएम योगी ने वहां मौजूद तमाम मुस्लिम परिवारों को बताया कि सीएए नागरिकता देने का कानून है न कि लेने का. इससे किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छिनेगी. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को लेकर एक परिचय पुस्तक दी. सीएम ने कहा कि वह इस पुस्तक को पढ़ें. इसके साथ ही सीएए की वास्तविकता से दूसरे लोगों को भी अवगत कराएं.

चौधरी कैफुलवरा सहित शहर के तमाम लोगों ने सीएम को ज्ञापन सौंप कर कहा कि 20 दिसंबर को नखास चौक पर प्रदर्शन में कुछ लोगों ने हिंसा की है. पुलिस ने उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अनजाने में उनसे गलतियां हो गई हैं. उन्हें एक बार माफ कर दिया जाए.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment