सीएम योगी बोले, 'जिसके कलेजे में हिम्मत थी वही धारा 370 हटा सकता था'

संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उन उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं जिसके लिए संविधान बनाया गया था.

संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उन उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं जिसके लिए संविधान बनाया गया था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
सीएम योगी बोले, 'जिसके कलेजे में हिम्मत थी वही धारा 370 हटा सकता था'

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उन उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं जिसके लिए संविधान बनाया गया था. एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपनों को हम साकार कर रहे हैं. राज्यपाल के भाषण को लेकर सीएम ने कहा कि काफी सालों के बाद सभी सदस्यों ने राज्यपाल के भाषण को शांतिपूर्वक सुना.

Advertisment

यह भी पढ़ें- CM पद से इस्तीफा देते ही देवेंद्र फडणवीस के नाम बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड

सीएम योगी ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से कार्यवाही आगे बढ़ रही है. यही बदलता उत्तर प्रदेश है. संविधान ने इस देश के हर नागरिक को समान अधिकार मिले हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र इस देश के आम जन-मानस में रचा बसा हुआ है. सीएम ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अंगीकार किया गया. 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया. भारत के संविधान ने नागरिकों को अधिकारों के साथ ही कर्तव्य भी बताए गए हैं.

धारा 370 पर सहमत नहीं थे बाबासाहेब

सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडक कभी भी सहमत नहीं थे. पीएम मोदी ने धारा 370 को हटाकर दिखाया है. अनुच्छेद 370 की वजह से इस देश में बड़े पैमाने पर एक वर्ग का पलायन हुआ. धारा 370 देश की संप्रभुता के लिए चुनौती थी. इसे वही हटा सकता था. जिसके कलेजे में हिम्मत थी. पीएम ने अनुच्छेद 370 हटाकर दिखाया. कश्मीर में भी आज देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार हैं.

hindi news uttar-pradesh-news Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment