यूपी के कासगंज में 26 जनवरी को हुए सांप्रदायिक हिंसा में युवक चंदन की मौत पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ी।
सीएम योगी ने कहा, 'राज्य सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं और ऐसे लोगों से सराकर सख्ती से निपटेगी।'
दूसरी तरफ कासगंज में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा की छिटपुट घटनाएं आज भी हुई। इलाके में कर्फ्यू तो हटा लिया गया है लेकिन बीती रात भी कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी थी।
और पढ़ें: कासगंज हिंसा पर DM ने पूछा, क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं?
पुलिस ने पूरे कासगंज को छावनी में तब्दील कर दिया है और हर आने जाने वाले पर नजर रख रही है।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी जिसके बाद गोली लगने से चंदन नाम के युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में हिंसा शुरू हो गई और कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था।
और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
Source : News Nation Bureau