UP पुलिस की तारीफ पूरी दुनिया ने की... महाकुंभ से पहले बोले CM योगी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को भव्य और बेहतर बनाने के लिए शनिवार को सीएम योगी ने पुलिस महकमे के साथ बैठक की. इस दौरान 2019 कुंभ में पुलिस व्यवस्था की सीएम योगी ने तारीफ की.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm yogi

महाकुंभ से पहले बोले CM योगी

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी, 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. महाकुंभ को यादगार और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसके लिए वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. बता दें कि 12 साल में एक बार महाकुंभ होता है. वहीं, शनिवार को सीएम योगी ने प्रदेशभर से महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उनकी प्रशंसा की.

Advertisment

सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर पुलिस के साथ की बैठक

सीएम योगी ने पुलिस महकमे के साथ बैठक में कहा कि 2019 में हमने कुंभ का आयोजन किया था. उसमें 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. इस दौरान कुंभ में पुलिस ने काफी सराहनीय काम किया और इसकी तारीफ देश ही नहीं विदेशों में भी यूपी पुलिस की तारीफ हुई. इस बार आयोजन और भी भव्य होने जा रहा है और करीब 40 करोड़ श्रद्धालु इसमें शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: ठंड के साथ ही यूपी में बारिश की मार, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

'विदेशी भी कर रहे हैं यूपी पुलिस की तारीफ'

इस बार यूपी पुलिस को खुद को तैयार करना होगा. उनके व्यवहार और व्यवस्था से ही महाकुंभ को सफल बनाना है. महाकुंभ को भव्य और डिजिटल बनाने के लिए यूपी पुलिस की अहम भूमिका अदा करने जा रही है. पुलिस को श्रद्धालुओं के साथ ना सिर्फ अच्छी भाषा और अच्छा व्यवहार बनाना है बल्कि उन्हें तकनीक के बारे में भी सही जानकारी देना है.

जगह-जगह बनाया गया सेंटर्स

इस बार होने वाले महाकुंभ में योगी सरकार हर चीज को लेकर खास तैयारी कर रही है. अकसर हमने फिल्मों में देखा है कि कुंभ में दो भाई या प्रेमी बिछड़ जाते हैं. इसे लेकर योगी सरकार ने खास तैयारी की है. इसके लिए महाकुंभ को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है. जगह-जगह पर AI सेंटर्स बनाया गया है ताकि तकनीक की मदद से बिछड़े हुए लोगों को उसके परिवार से तुरंत मिलवाया जा सके. यहां तक कि जो भी अपने परिवार से खो जाएगा, वह खोया पाया केंद्र में रहेगा और उसे खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था भी दी जाएगी. इसके साथ ही कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने और खाने की भी विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है.

Mahakumbh 2025 CM Yogi up-police yogi aditynath
      
Advertisment