CM Yogi Playing Football: यूपी की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच जबरदस्त फुटबॉल मैच देखने को मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉल को किक ऑफ कर मैच की शुरुआत की. वहीं, इस मैच को देखने के लिए भाड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. सीएम को फुटबॉल खेलता देख वहां मौजूद दर्शक भी उत्साहित हो उठे. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के खिलाड़ियों को नई सौगात दी है. साथ ही प्रदेश के करीब 57 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जाएगा. यूपी में भारतीय फुटबॉल संघ करीब 1 हजार फुटबॉल के खेल मैदान को विकसित करने जा रहे हैं.
सीएम योगी ने बॉल को मारा किक
मैच की शुरुआत सीएम योगी ने फुटबॉल को किक मारते हुए की. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच शाम करीब 6 बजे से मैच शुरू हुई. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लंबे समय के बाद कोई मैच देखने को मिला. इस मैच को देखने के लिए सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Kannauj Rape Case: नवाब सिंह यादव ही निकला नाबालिग का रेपिस्ट, DNA सैंपल मैच होने के बाद हुई पुष्टि
प्रदेश में फुटबॉल को दिया जा रहा है बढ़ावा
उन्होंने मैच का उद्धाटन किया और फिर दोनों टीमों के बीच खेला शुरू हुआ. खास बात यह है कि सीएम योगी ने लखनऊवासियों को बड़ी सौगात दी. वह बिना टिकट के ही फुटबॉल मैच का मजा ले सकें. यूपी में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ प्रदेश में 100000 फुटबॉल स्कूलों में बांटेगा. फुटबॉल को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए सीएम ने कहा कि हम 1 लाख फुटबॉल से 22 लाख फुटबॉल खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं. हमें 25 करोड़ की घनी आबादी वाले राज्य में फुटबॉल को बढ़ावा देने की जरूरत है.
प्रदेश में 1 हजार फुटबॉल मैदान किया जा रहा है तैयार
आपको बता दें कि सीएम योगी प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने करीब 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती दे चुकी है और हम इसे आगे भी जारी रखेंगे.