CM योगी ने आपदा से हुई जनहानि पर जताया शोक, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने जनपद अम्बेडकर नगर, गाजीपुर, मऊ, प्रतापगढ़ तथा सुल्तानपुर में आपदा से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
CM Yogi Adityanath

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री ने जनपद अम्बेडकर नगर, गाजीपुर, मऊ, प्रतापगढ़ तथा सुल्तानपुर में आपदा से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए. सम्बन्धित जिलाधिकारी जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को अविलम्ब आख्या उपलब्ध कराएं. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Advertisment

शासन को अविलम्ब आख्या उपलब्ध कराएं

मुख्यमंत्री योगी ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को अविलम्ब आख्या उपलब्ध कराएं. ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार जनपद अम्बेडकर नगर में आकाशीय बिजली से 01, जनपद गाजीपुर में सर्पदंश से 01, दीवार गिरने से 02, जनपद मऊ में आकाशीय बिजली से 01, जनपद प्रतापगढ़ में दीवार गिरने से 01 तथा जनपद सुल्तानपुर में दीवार गिरने से 01 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है.

Source : News Nation Bureau

उत्तर प्रदेश Yogi Adityanath Uttar Pradesh योगी आदित्यनाथ Natural disaster
      
Advertisment